अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नहीं सामने आया कोविड-19 का एक भी मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले 16,678 पर रुके हुए हैं। अबतक इस बीमारी से 56 मरीजों की जान चली गयी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल, मामले को नीतीश ने नहीं दिया महत्व

राज्य सतर्कता अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार से अबतक कम से कम 16 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह अबतक 16,454 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से निजात की दर 98.65 फीसद है। जाम्पा ने बताया कि फिलहाल राज्य में 168 मरीज उपचाररत हैं। ईटानगर, नाहरालागुन, निरजुली और बंदेरदेवा वाले राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 55 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में अबतक 3,75,405 लोगों का कोविड-19 परीक्षण हुआ है।

प्रमुख खबरें

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij