Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में क्या-क्या सामग्री चाहिए होती है नोट करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 10, 2024

सनातन धर्म में तुलसी का बेहद महत्व माना जाता है। धार्मिक कार्यों में तुलसी के पत्तों को प्रयोग किया जाता है। हर एक घर में तुलसी पौधे की पूजा होती है। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी या द्वादशी के तिथि पर तुलसी विवाह कराया जाता है। इस तुलसी मां और भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरुप से विधि-विधान से विवाह कराया जाता है। इसी दिन से शादी-विवाह सहित सभी शुभ कार्य शुरु हो जाते है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 13 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह है। इस दिन जो व्यक्ति विधिवत तुलसी विवाह अयोजन करने वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। तुलसी विवाह के पूजन में क्या-क्या चीजें शामिल करना जरुरी है। आइए जानते हैं पूरी सामग्री की लिस्ट।

कब है तुलसी विवाह?


पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को 12 नवंबर 2024 को 4.04 पीएम पर शुरु होगा और अगले दिन दोपहर 13 नवंबर 2024 को 1 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा। उदया तिथि के मुताबिक, 13 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह मनाया जाएगा। 


तुलसी विवाह पूजन सामग्री लिस्ट


तुलसी विवाह के पूजन के लिए तुलसी का पौधा, शालीग्राम भगवान, विष्णुजी की तस्वीर पूजा की चौकी, लाल रंग का वस्त्र, कलश, केले का पत्ता, हल्दी की गांठ, चंदन, रोली, तिल, मौली, धूप, दीप, तुलसी माता के लिए श्रृंगार सामग्री( बिंदी, लाल चुनरी, सिंदूर, मेंहदी, बिछुआ, साड़ी आदि) गन्ना, अनार, केला, सिघाड़ा, मूली, आंवला, आम का पत्ता, नारियल, अष्टदल कमल, शकरकंद, गंगाजल, सीताफल, अमरुद, कपूर, फल, फूल, बताशा, मिठाई आदि लेकर आएं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई