समय से 6 महीने पहले ही बन जाएंगे CA, जानें ICAI के इस नए नियम के बारे में

By निधि अविनाश | Oct 21, 2020

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत अब उन छात्रों को अनुमति दी जाएगी जो 10वीं कक्षा पास करते ही एंट्री लेवल पर सीए फाउंडेशन कोर्स कर सकते है। हालांकि दसवीं कक्षा के बाद ही छात्र रजीस्ट्रेशन कर पाएंगे, लेकिन एंट्री तभी नियमित किया जाएगा जब छात्र कक्षा 12 वीं पास कर लेंगे।  इससे पहले, छात्र अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं में उपस्थित होने के बाद ही कोर्स के लिए रजिस्टर कर सकते थे, और चार महीने की अध्ययन अवधि के बाद ही फाउंडेशन परीक्षा लिख सकते थे। अब इस नए सिस्टम के तहत, कक्षा XI और XII के बीच भी इन स्टीज को पूरा किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: NCW चीफ का दावा- महाराष्ट्र में बढ़ रहे 'लव जिहाद' के मामले, मगर कोई आंकड़ा नहीं किया पेश

इस प्रकार, फरवरी / मार्च में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र अब मई में सीए फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आईसीएआई ने कहा कि अब इन छात्रों को नवंबर की परीक्षाओं के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संस्थान ने आगे कहा कि नए नियम के जरिए शुरुआती एडमिशन के कारण  इच्छुक उम्मीदवारों  को तेजी से सीए बनने में मदद करेगा। आईसीएआई के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा, "इससे छात्रों को ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ते समय फाउंडेशन कोर्स की तैयारी करने में मदद मिलेगी।" उन्होंने कहा, " छात्रों को अपना ज्ञान और बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ ही सीए बनने के इच्छुक छात्र इस कोर्स से सीए फाउंडेशन आसानी से पास कर पाएंगे।  

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने की है अनुसूचित जाति वर्ग के मान-सम्मान की रक्षाः लाल सिंह आर्य

जानकारी के मुताबिक, सीए फाउंडेशन परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती हैं- मई / जून में और नवंबर / दिसंबर में। इस साल, परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन कोर्स में चार पेपर शामिल होते हैं, जिनमें से दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं। इंडस्ट्री ट्रेकर यानि की उद्योग पर नज़र रखने वालों के मुताबिक इस नए नियम के तहत युवाओं को काफी मदद मिलेगी और इंजीनियरिंग के समान चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे के प्रति छात्रों के समुदाय को कापी मजबूती मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया