Fashion Tips: ईद के मौके पर कुर्ता-प्लाजो सेट के लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक में लगाएंगे चार चांद, मिलेगा ब्यूटीफुल लुक

By अनन्या मिश्रा | Jun 04, 2025

ईद के मौके पर महिलाएं खूबसूरत और प्यारा लुक पाने के लिए मार्केट से बेस्ट आउटफिट खरीदती हैं। वहीं इस खास मौके पर आपको कई सारे आउटफिट के ऑप्शन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप सिंपल और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो कुर्ता-प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। वहीं इस खास मौके पर खास आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं, जिसमें आपका लुक बेहद प्यारा नजर आएगा। बता दें कि आप इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ईद के मौके पर 3 न्यू डिजाइंस वाले कुर्ता-प्लाजो सेट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं।


एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता-प्लाजो सेट

अगर आप ईद के मौके पर किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं, तो आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता-प्लाजो सेट पहनना चाहिए। इस तरह के आउटफिट में आपको कई कलर और डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। आप मार्केट से 1,000 से 2,000 रुपए तक में इस तरह के आउटफिट पहन सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ता-प्लाजो सेट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और फुटवियर में जूती वियर कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Mirror Work Jewellery: ईद के मौके पर आउटफिट के साथ वियर करें मिरर वर्क ज्वेलरी, मिलेगा परफेक्ट लुक


गोल्ड-टोंड कुर्ता-प्लाजो सेट

ईद के मौके पर खूबसूरत लुक पाने के लिए आप गोल्ड-टोंड कुर्ता-प्लाजो सेट कैरी कर सकती हैं। इस सेट में खूबसूरत गोल्ड-टोंड में डिजाइन बनाया गया है। इस आउटफिट में आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे और आप मार्केट से 1,500 रुपए में खरीद सकती हैं। आप गोल्ड-टोंड कुर्ता-प्लाजो सेट के साथ झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। आप इस ड्रेस के साथ फ्लैट्स पहन सकती हैं।


फ्लोरल डिजाइन कुर्ता-प्लाजो सेट

अगर आप भी ईद के मौके पर भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप फ्लोरल डिजाइन कुर्ता-प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। यह आपको खूबसूरत लुक देने का काम करेगा और इस तरह के कुर्ता प्लाजो सेट में बेहद खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। साथ ही इसमें कॉलर नेक डिजाइन में आता है। इस तरह के ड्रेस में आपको ब्यूटीफुल लुक मिलेगा। आप मार्केट से 1,500 रुपए तक की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। आप इस तरह की ड्रेस के साथ पर्ल वर्क झुमके स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप हील्स का चुनाव कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची