ओडिशा: बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, एक मछुआरा लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2025

ओडिशा में गंजम तट के पास बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार तड़के एक मत्स्य नौका पलट जाने से एक व्यक्ति लापता हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नाव में छत्रपुर क्षेत्र के सात मछुआरे सवार थे और उनमें से छह तैरकर तट पर वापस आने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि मत्स्य नौका तड़के करीब चार बजे रुशिकुल्या मुहन के पास पोदमपेटा तट से समुद्र में उतरी थी लेकिन कुछ देर बाद तेज लहरों के कारण वह पलट गयी।

ओडिशा अग्निशमन सेवा और अर्ज्यापल्ली समुद्री पुलिस थाने के कर्मचारी गुमशुदा मछुआरे की तलाश कर रहे हैं। सहायक अग्निशमन अधिकारी धनजय मलिक ने बताया कि रंभा और छत्रपुर अग्निशमन केंद्रों के दो दल गोताखोरों के साथ खोज एवं बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

छत्रपुर के विधायक कृष्ण चंद्र नायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को इस घटना की सूचना दी है। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय से खोज एवं बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई