ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ को भोग में जैविक चावल चढ़ाने की योजना बना रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2025

भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने की कोशिशों के तहत ओडिशा सरकार ने पुरी में 12वीं शताब्दी के मंदिर में देवता को भोग में जैविक चावल और सब्जियां चढ़ाने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी। विशेष परियोजना अमृत अन्न शुरू करने के प्रस्ताव का जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने स्वागत किया है। इस संबंध में बुधवार को यहां कृषि विभाग के मुख्यालय कृषि भवन में परामर्श बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण सचिव अरबिंद पाधी ने की, जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक का भी प्रभार संभालते हैं। यह मंदिर ओडिशा सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “राज्य सरकार की ओर से महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मंदिर के महाप्रसाद में जैविक चावल और सब्जियों के इस्तेमाल के फैसले का मंदिर में सेवादारों और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया है।

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी