ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ को भोग में जैविक चावल चढ़ाने की योजना बना रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2025

भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने की कोशिशों के तहत ओडिशा सरकार ने पुरी में 12वीं शताब्दी के मंदिर में देवता को भोग में जैविक चावल और सब्जियां चढ़ाने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी। विशेष परियोजना अमृत अन्न शुरू करने के प्रस्ताव का जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने स्वागत किया है। इस संबंध में बुधवार को यहां कृषि विभाग के मुख्यालय कृषि भवन में परामर्श बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण सचिव अरबिंद पाधी ने की, जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक का भी प्रभार संभालते हैं। यह मंदिर ओडिशा सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “राज्य सरकार की ओर से महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मंदिर के महाप्रसाद में जैविक चावल और सब्जियों के इस्तेमाल के फैसले का मंदिर में सेवादारों और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया है।

प्रमुख खबरें

Makeup For Office: ऑफिस में चाहिए परफेक्ट लुक, अपनाएं ये मिनिमल मेकअप टिप्स, आत्मविश्वास बढ़ेगा

क्या आप बेबस हैं? इंडिगो संकट पर सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार! एयरलाइन को दिया ये आदेश

ममता बनर्जी की बढ़ेगी टेंशन? 22 दिसंबर को अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर

भारत तो अपने मन की ही करेगा, ज्यादा उड़ो मत ट्रंप... रूस ने इस बार अमेरिका को अच्छे से समझा दिया