ओडिशा पुलिस माओवादियों की मादक पदार्थ की खेती को तबाह करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

कटक। ओडिशा के तीन जिलों में माओवादी मादक पदार्थ की खेती में जुटे हैं लेकिन पुलिस उन फसलों को नष्ट करने की योजना बना रही है। ओडिशा के पुलिस प्रमुख आर पी शर्मा ने कल संवाददाताओं को बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट और जयपोर जिलों के दूर-दराज इलाकों में माओवादी इस तरह की खेती में शामिल हैं। इन मादक पदार्थों का कारोबार करना ही उनकी आय का एक मात्र स्रोत है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस विभिन्न एजेंसियों की मदद से इस साल नशीले पदार्थ की खेती को पूरी तरह नष्ट करेगी। शर्मा ने बताया कि मादक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और राज्य आबकारी विभाग भी मादक पदार्थ तस्करों की पहचान कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी