By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017
सरकार ने आज बताया कि केन्द्र सरकार के 85 सचिवों में से केवल दो अनुसूचित जाति समुदाय के हैं और इतने ही अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं। कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल 747 अधिकारी हैं जो केन्द्र सरकार में निदेशक और उससे उच्च पदों पर हैं। जिसमें 85 सचिव, 70 अतिरिक्त सचिव, 293 संयुक्त सचिव और 299 निदेशक हैं।
इनमें से केवल 60 अधिकारी (करीब आठ प्रतिशत) अनुसूचित जाति के हैं और 24 (करीब तीन प्रतिशत) अनुसूचित जनजाति के हैं।