OLA ने लॉन्च की Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत?

By Kusum | Feb 05, 2025

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल OLA Electric ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने बुधवार को Roadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया। इस मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये का है। इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी। 


Roadster X को तीन वेरिएंट्स -2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, .35 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 Km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। Roadster X के 2.5kWh की टॉप स्पीड 105 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्, की 118 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये का है। 

ओल इलेक्ट्रिक ने Roadster X+ को 4.5 kWh और 9.2 kWh के दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसका पीक पावर आउटपुट 14.75 एचपी का है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। ये केवल 2.7 kWh सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसके 4.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट की रेंज लगभग 252 किलोमीटर और 9.1 kWh वाले वेरिएंट की लगभग 500 किलोमीटर की है। Roadster X+ के 4.5 kWh वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04999 रुपये और 9.1 kWh का 1,59,999 रुपये का है। 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम