राजभर का योगी पर कटाक्ष, गंगा में डुबकी लगाने से बेहतर राममंदिर बनवा दें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2019

देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा से साधु-संत ही नहीं, राम मंदिर बनवाने के लिए जो लोग रात दिन लगे हैं वे सभी लोग नाराज हैं और यही वजह है कि सरकार इन्हें खुश करने में परेशान है।

इसे भी पढ़ें : धर्म संसद में राममंदिर की तारीख का ऐलान, संतों ने कहा- 21 फरवरी से होगा निर्माण

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंच कर मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इससे बेहतर होता कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनवा दें और उसमें सभी जातियों के पुजारी रखे जाने चाहिए। राजभर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा गरीब सवर्णो के लिए जिस तरह से केंद्र सरकार ने पहल किया उसी तरह की पहल पिछड़े और दलित वर्ग के गरीबों के लिए भी करते हुए आरक्षण में बंटवारा किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Ukraine के मिकोलाइव शहर में रूसी ड्रोन हमले से एक होटल में लगी आग

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर