ओम प्रकाश राजभर ने महाराज सुहेलदेव का किया अपमान, समाज माफ नहीं करेगा: अनि‍ल राजभर

By आरती पांडेय | Jul 09, 2021

लखनऊ। बहराइच स्थित सैयद सालार मसूद गाज़ी की मज़ार पर ओम प्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी द्वारा चादरपोशी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में वाराणसी में कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने बेहद तल्‍ख लहजे में साफ़ साफ कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने राष्‍ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी का अपमान कि‍या है, जि‍से देश और राजभर समाज कभी माफ नहीं करेगा।  

इसे भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, बोले- बीजेपी के बड़े हिन्दू नेताओं ने अपनी बेटी की शादी मुसलमानों से कराई 

बता दें कि‍ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके राजनीतिक मित्र असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को बहराइच स्थित सईद सालार मसूद गाज़ी की मज़ार पर चादर चढ़ाई। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। इस खबर के वायरल होते ही राजभर समाज में उबाल और आक्रोश आ गया है। राजभर समुदाय के कैबिनेट मिनिस्टर और शिवपुर विधानसभा के विधायक अनिल राजभर ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। 

उन्‍होंने कहा कि‍ ये जोकरों का गठबंधन है, जि‍सने देश के महापुरुष का अपमान कि‍या है। जिस सैयद सालार मसूद गाजी से हमारे देश के शूरवीर महाराज सुहेल देव जी ने लड़ाई लड़ी उसके मजार पर जाकर ओम प्रकाश राजभर ने राजभर समाज और देश की भावनाओं के साथ खि‍लवाड़ कि‍या है। ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर द्वारा बनाये गये भागीदारी संकल्प मोर्चा के बारे में बोलते हुए कैबि‍नेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ये कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं बल्कि जोकरों का गठबंधंन है। इनके पास कुछ नहीं है, सि‍वाए देश के महापुरुषों का अपमान करने के।  

इसे भी पढ़ें: मिशन 2022: योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, बोले- UP में फिर बनेगी भाजपा की सरकार 

उन्होंने कहा कि जिस महापुरुष ने सैयद सालार मसूद गाज़ी से लड़ाई लड़ी। आज उनके अनुयायी होने का दम्भ भरने के बावजूद ओम प्रकाश राजभर ने उसकी दरगाह पर राजनीतिक लाभ के लिए चादरपोशी कर दी। देश के प्रधानमंत्री जि‍स धरती पर आकर महाराज सुहेलदेव राजभर को नमन करते हैं, ओम प्रकाश राजभर उस महापुरुष का अपमान करते हुए उसके दुश्मन की कब्र पर चादरपोशी कर रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

Udham Singh Birth Anniversary: जलियांवाला बाग का बदला लेने ब्रिटेन गए थे उधम सिंह, हिला दी थी अंग्रेजों की नींव

Delhi में वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची

अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान Irrfan Khan की बिगड़ गई थी तबीयत , उन्हें बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा था, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ने खुलासा किया

Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183 अंक गिरा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी