कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल के एक साल पूरे, बोले- पार्टी को और मजबूत बनाऊंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

नयी दिल्ली। हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों में चुनावी जीत और कांग्रेस का लोकतांत्रीकरण पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के एक साल की उपलब्धियां रहीं। राहुल गांधी ने पिछले साल इसी दिन अपनी मां सोनिया गांधी से पार्टी की कमान अपने हाथ में ली थी। जब राहुल गांधी ने पार्टी का कामकाज संभाला था तो पार्टी की सरकार चार राज्यों में थी और अब बढ़कर छह राज्यों में हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती देने वाले के रूप में खुद को रखते हुए राहुल गांधी अब कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके लिए वह समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आनंद शर्मा का मोदी पर तंज, कहा- PM को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता

वह नियमित तौर पर राफेल जेट खरीद को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला करते रहते हैं। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने रविवार को अगले आम चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी की जोरदार वकालत की और कहा कि उनमें भाजपा नीत राजग को परास्त करने की कुव्वत है। पार्टी प्रमुख बनने के बाद राहुल गांधी के सामने गुजरात चुनाव पहली चुनौती थी, जहां पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी और सत्तारूढ़ दल के काफी करीब पहुंच गई लेकिन अंत में भगवा दल ही विजयी हुआ।

प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने के लिए संगठन को एक करने के राहुल गांधी के नए तरीके ने कांग्रेस को लोकसभा के कई उपचुनावों में जीत दिलाई। इसके बाद कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही, लेकिन इसके लिए उसे जेडीएस का समर्थन लेना पड़ा। इसके बाद हाल में हुए चुनाव में हिन्दी पट्टी के तीन अहम राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई। कांग्रेस ने पंजाब और पुडुचेरी भी जीता।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- संस्थानों को नष्ट करने की अनुमति नहीं देंगे

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस में लोकतंत्र लाने की भी पहल की और राज्य के नेताओं के साथ चर्चा और बातचीत के दरवाजे खोले। रविवार को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर एक बरस पूरा होने के मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने का एक साल पूरा होने पर, मैं मजबूत, एकजुट और ऊर्जावान कांग्रेस बनाने के अपने संकल्प को दोहराता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैं आज मिली बधाइयों और संदेशों से अभिभूत हूं और आपके स्नेह और समर्थन के लिए सबका आभार व्यक्त करता हूं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान