मोदी की सरकार आने पर उद्योग जगत ने कहा, भारत के लिये बड़े बदलाव का समय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2019

नयी दिल्ली। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार के सत्ता में लौटने की उम्मीद से उद्योग जगत के प्रमुख उद्योगपतियों का कहना है कि यह भारत के लिये बड़े बदलाव का समय है। भारत वैश्विक महाशक्ति बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सत्ता में काबिज होने जा रही है। उद्योग जगत के जाने माने नाम आदि गोदरेज, अनिल अग्रवाल और उदय कोटक का कहना है कि भारत के लिये वैश्विक महाशक्ति बनने के उसके लक्ष्य को हासिल करने के वास्ते यह बड़े बदलाव का समय है। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 204 अंक टूटा, निफ्टी 11,200 अंक से नीचे आया

महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने चुनाव में महिलाओं, युवा मतदाताओं और नये मतदाताओं की भूमिका की सराहना करते हुये कहा कि आने वाले समय में वही भारत के भविष्य की तस्वीर बनायेंगे। वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट जारी कर कहा कि मन को प्रसन्न करने वाले रुझान आ रहे हैं, लोकतंत्र की जीत हुई है। भारत के उन लोगों को बधाई जिन्होंने विकास के लिये मतदान किया। मोदी को बधाई देते हुये अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी नई प्रगतिशील पारी के लिये कदम बढ़ाया है। उनकी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक वृद्धि की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: एस्सेल समूह ने एक बार फिर कर्जदाताओं का पूरा पैसा लौटाने का भरोसा दिया

जाने माने बैंकर उदय कोटक ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया जारी करते हुये ट्वीट किया कि भारत के बदलाव का समय, गहरे सुधार का समय। मैंने अपने जीवनकाल में ही वैश्विक सुपरपावर बनने का सपना देखा है। नरेन्द्र मोदी, भाजपा और राजग को हार्दिक बधाई। प्रमुख उद्योगपति और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि नई सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में और सुधार लाने पर काम करेगी।उन्होंने कहा कि कंपनी कर के मामले में भी इसी तरह का एक कदम उठाये जाने की जरूरत है। कंपनी कर को कम करने की जरूरत है। सरकार ने हालांकि, वादा किया है कि वह इसे घटाकर 25 प्रतिशत पर लायेंगे।

इसे भी पढ़ें: एलएंडटी ने अपनी अनुषंगी कंपनी में टिडको की पूरी हिस्सेदारी खरीदी

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने भी कहा कि यह बड़े सुधारों को आगे बढ़ाने और देश में बड़े बदलाव लाने का समय है। सरकार को व्यावसाय और उद्यमियों के लिये बेहतर माहौल बनाना चाहिये और उच्च उत्पादकता वाले रोजगार के लिये जिम्मेदारी लेनी चाहिये। आम चुनावों परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भारी बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार एक और कार्यकाल के लिये सत्ता में होगी। मतगणना में उसे 542 सीटों में से 340 से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान