केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबे की चपेट में आने से एक की मृत्यु, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप रविवार को मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए जिसके बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ की पैदल यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी।

पुलिस ने यहां बताया कि भारी बारिश के बाद केदारनाथ पैदल रास्ते पर गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के पास बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है जिसे देखते हुए सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है।

पुलिस ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें तथा आस-पास के निकटवर्ती स्थलों पर होटल इत्यादि में रूक जाएं। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जंगलचट्टी के पास भारी मात्रा में आए मलबे की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से कहा गया है कि मौसम पूर्वानुमान में इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है और उसी के अनुरूप निरंतर बारिश हो रही है।

जंगलचट्टी में मार्ग बाधित होने तथा सम्पूर्ण पैदल मार्ग पर अनेक भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से स्थगित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल वोटर लिस्ट अपडेट: एसआईआर के बाद 58 लाख नाम हटे, चुनाव से पहले सियासत तेज

सिडनी गोलीबारी: साजिद अकरम के भारत से तार, परिवार से दूरी और अंतरराष्ट्रीय जांच के नए खुलासे

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश