राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत, 98 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2785 हो गई। इसके साथ ही 98 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,461 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 98 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,461 हो गई जिसमें 1300 रोगी उपचाराधीन है। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री बोले, अल्लाह ने 2011 में ही तय किया था कोरोना आएगा


नये मामलों में जयपुर में 17, अजमेर में 12, कोटा में 11, भीलवाड़ा में 11, जोधपुर में 11, नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 66 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,376 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 2785 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में 518, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा