जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार अन्य घायल

By रेनू तिवारी | Feb 12, 2022

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही आतंकी आतंक मचाने की नयी-नयी साजिश रच रहे हैं। पिछले एक साल में आतंकियों ने कई मासूमों को अपना शिकार बनाया हैं। आतंकियों ने टारगेटिंग  किलिंग स्टार करके कश्मीरी पंडियों को अपनी गोली का  निशाना बनाया। पूंछ, बांदीपोरा जैसे क्षेत्रों में रोजाना मुठभेड़ होती हैं। हालात काफी ज्यादा तनावपूर्ण हो जाते हैं। इन आतंकी गतिविधियों ने आम जन-जीवन काफी ज्यादा प्रभावित होता हैं। आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में ताजा घटना में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। 

इसे भी पढ़ें: पत्रकार निकायों को पीआईबी मान्यता के नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति, मंत्री को लिखा पत्र 

आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

 जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ़्यू को छोड़कर समस्त प्रतिबंध समाप्त कर दिये गये हैं : चौहान 

आतंकी की भोज में चलाया गया तलाशी अभियान

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ शाम लगभग पांच बजे, बांदीपुरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जुबैर अहमद के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हिंसा हमेशा अस्वीकार्य है और इससे मौत और विनाश के अलावा कुछ नहीं मिलता है।

उमर अब्दुल्ला ने घटाना की निंदा की 

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से हिंसा की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं। मैं शहीद सिपाही के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं हमले में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘बांदीपुरा में पुलिसकर्मियों पर आज के हमले की निंदा करती हूं और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जुबैर अहमद के परिवार के प्रति संवेदनाएं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics में अब Sunetra Pawar का उदय, Ajit Pawar के निधन के बाद बनीं नई Deputy CM

भगोड़े हथियार डीलर Sanjay Bhandari पर ED का शिकंजा, संपत्ति जब्ती पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Money Laundering Case: अल फलाह चेयरमैन जवाद सिद्दीकी को राहत नहीं, Delhi Court ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Pollution पर NGT सख्त, अवैध यूनिट्स पर Action में नाकाम Police को लगाई जोरदार फटकार