मोदी 2.0 के एक साल, 'वर्चुअल रैली' के जरिए बीजेपी ऐतिहासिक उपलब्धियों का करेगी प्रचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

नयी दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में “आभासी रैलियां” करेगी और एक हजार से अधिक ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी और कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की “ऐतिहासिक उपलब्धियां” सुनहरे शब्दों में लिखी जाएंगी। राज्य इकाइयों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को लिखे गए पत्र में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि सभी राज्यों की बड़ी इकाइयों में कम से कम दो आभासी रैलियां और छोटी इकाइयों में एक रैली की जाएगी। सिंह ने कहा कि इन कार्यक्रमों में 750 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने अबू धाबी के वली अहद और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को दी ईद की मुबारकबाद

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से एक हजार सम्मलेन आयोजित किए जाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन और राजनीतिक जुटान पर पाबंदी के चलते भाजपा को प्रधानमंत्री नीत सरकार की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए तकनीक का सहारा लेना पड़ रहा है। पार्टी ने पत्र में कहा कि यह साल ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा रहा है। पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल के शासन की उपलब्धियों में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाया जाना और तीन तलाक के विरुद्ध कानून लाना प्रमुख है। 

इसे भी पढ़ें: बुनियादी संरचना विकास, नकदी और महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान देगी सरकार: अनुराग ठाकुर

पार्टी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।   भाजपा ने कहा, “इन सभी उपलब्धियों को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्व का “सबसे लोकप्रिय नेता” घोषित किया और कहा कि मोदी सरकार ने पहले साल में लोगों की दशकों पुरानी आकांक्षाओं को पूरा किया है। सूत्रों ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले आयोजनों की शुरुआत 30 मई से की जाएगी। पार्टी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा लोगों को फेसबुक लाइव के माध्यम से संबोधित करेंगे। पार्टी ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जनता को बताएं।

प्रमुख खबरें

यश-स्टारर टॉक्सिक में करीना कपूर खान की जगह लेंगी नयनतारा? अब तक सामने आयी है ये जानकारी

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Car Sunroof: कार सनरूफ के बेनिफिट्स और उनका सही इस्तेमाल

फर्जी बातें बोलने पर भारत ने लगाई अमेरिका की क्लास, जयशंकर ने अच्छे से बताया कौन है Xenophobic