ओएनजीसी, एचपीसीएल के विलय को लेकर बातचीत जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

गुवाहाटी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का कहना है कि उसके द्वारा देश की पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री करने वाली तीसरी बड़ी कंपनी एचपीसीएल के अधिग्रहण पर शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है और यह मंत्री स्तर पर चल रही है। ओएनजीसी के निदेशक (तटीय) वेद प्रकाश महावर ने कहा, ‘‘बातचीत मंत्री स्तर पर चल रही है। हमने ओएनजीसी के निदेशक मंडल में अभी इस पर विचार विमर्श नहीं किया है। पेट्रोलियम मंत्रालय यह विलय चाहता है, क्योंकि उसका मानना है कि इस विलय से मूल्य वर्धन होगा।’’

 

इस अधिग्रहण के मूल्यांकन संबंधी रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल अनुमान ही लगाये जा रहे हैं, अभी तक इस बारे में निदेशक मंडल स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’’ महावर ने कहा कि विलय एवं अधिग्रहण कंपनी के रणनीतिक फैसले होते हैं और एचपीसीएल के अधिग्रहण की बातचीत इस समय शुरुआती स्तर पर ही चल रही है। ओएनजीसी बोर्ड में इस मुद्दे पर बातचीत के लिये कोई प्रस्ताव तैयार किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर अभी तक कोई बातचीत नहीं की है।’’ महावर के मुताबिक सरकार चाहती है कि ओएनजीसी और एचपीसीएल का विलय होना चाहिये इससे शेयरधारकों को बेहतर मूल्य मिलेगा।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत