प्याज की कीमतों में हो सकती है गिरावट, 17000 टन आयात की तैयारी में भारत सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2019

दिल्ली। प्याज की आसमान छूती कीमतों ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। तमाम कोशिशों के बाद भी प्याज सस्ते होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच खाद्य और आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने प्याज की महंगाई पर कहा कि सरकार ने उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेश से प्याज के आयात में कई सुविधाओं और रिआयतों की घोषणा की जिसके कारण प्याज का आयात तेजी से बढ़ा है। MMTC के जरिए सरकार खुद भी आयात कर रही है और निजी आयातकों को भी प्रोत्साहन दिया है। अगले एक हफ्ते में आयातित प्याज बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर अमित शाह ने की बैठक

उन्होंने यह भी कहा कि प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए MMTC ने 6090 टन प्याज इजिप्ट से और 11000 टन टर्की से मंगाया है जो 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उपलब्ध हो जाएगा। टर्की से और 4000 टन प्याज जनवरी के मध्य तक बाजार में आ जाएगा। इसके अलावा 5-5 हजार टन के तीन नये टेंडर भी निकाले गये हैं।

इसे भी पढ़ें: संसद भवन की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, सब्सिडी छोड़ने को राजी हुए सांसद

महंगे प्याज को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। उन्होंने कीमतों को काबू करने के लिये आयात के जरिये प्याज की घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

अपनी परियोजनाओं में हरित क्षेत्रों को भी शामिल करें रियल एस्टेट डेवलपरः Amit Shah

Reserve Bank ने Kotak Mahindra Bank पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर