14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ OPPO ने लॉन्च किया 'स्मार्ट वॉच'

By विंध्यवासिनी सिंह | Oct 21, 2021

स्मार्टफोन की दुनिया में तेजी से जगह बनाने वाले ओप्पो ने अपना 'स्मार्ट वॉच' लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि ओप्पो के स्मार्टवॉच का नाम ओप्पो वॉच फ्री (Oppo Watch Free )रखा गया है। 


इस खूबसूरत स्मार्ट वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन स्कीईंग जैसे कई सारे गेम को खेला जा सकता है। हालाँकि ऑटोमेटिकली यह स्मार्ट वॉच सिर्फ चार स्पोर्ट्स को ही ट्रैक कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करने वाली शानदार स्मार्टवॉच, कीमत 3000 रुपये से कम

इस वॉच की अन्य खूबियों की बात करें तो, इसमें स्मार्टफोन से आने वाले नोटिफिकेशन को ओप्पो वॉच फ्री में डाइवर्ट कर देता है। देखने में बेहद खूबसूरत ओप्पो वॉच फ्री के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 1.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।


इसके साथ में DCI-P3 कलर गेमट, 326ppi पिक्सल डेनसिटी और 2.5D कर्व्ड ग्लास है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह स्मार्ट वॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकता है, वहीं कंपनी ने इसमें 230 एमएएच की बैटरी लगाई हुई है। यह 5 ATM तक वॉटर प्रूफ भी है। 


इस वॉच को 75 मिनट के समय में पूर्ण रूप से चार्ज किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 6.0 या iOS 10.0 दिया गया है। जैसा कि सभी जानते हैं, स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खासियत यह होती है, कि इसमें हेल्थ ट्रैकर को भी इंक्लूड किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Apple वॉच सीरीज़ 7 अब तक के सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ हुई लॉन्च

इस स्मार्ट वॉच में भी कई सारे फीचर दिए गए हैं जो यूजर्स के ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसे परेशानियों को मॉनिटर कर नोटिफिकेशन देता रहेगा। कीमत की बात करें तो यह 'स्मार्ट वॉच 6,200 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 


ये हैं इस स्मार्ट वॉच के मुख्य हाईलाइट्स 

Highlight OPPO Watch Free

1.64 इंच AMOLED Display

14 Days Battery Life

100+ Sports Modes

Heart Rate, SpO2, Sleep Monitor

5ATM Water Resistant

Bluetooth V5.0

AI Dial 2.0

100+ Watch Faces

E-sports Mode

Notification, Music Control, Weather Forecast

33g Weight


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Budaun: BJP पर अखिलेश का वार, बोले- दो चरणों में ही उखड़ गए हैं पैर, बदल गई उनकी भाषा

SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली