हमारे लिये खुला है सपा-बसपा से गठबंधन का विकल्प: ओम प्रकाश राजभर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019

बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा से बात नहीं बनी तो उनके दल के लिये सपा-बसपा गठबंधन से तालमेल का विकल्प खुला है। राजभर ने सीबीआई के छापे के विरोध में धरना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी खुलकर समर्थन किया। प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने सोमवार रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा से बात नहीं बनी तो उनके दल के लिये सपा-बसपा गठबंधन से तालमेल का विकल्प खुला हुआ है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सपा और बसपा के किसी नेता से इस संबंध में कोई बातचीत हुई है, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी इस सिलसिले में दोनों दल के किसी नेता से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। मालूम हो कि प्रदेश सरकार की अक्सर कड़ी आलोचना करने वाले मंत्री राजभर ने भाजपा को पहले ही अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 24 फरवरी तक पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण के भीतर आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं करती है तो उनकी पार्टी भाजपा से नाता तोड़कर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पूर्वांचल के कुछ इलाकों में सियासी असर रखने वाली सुभासपा के प्रदेश विधानसभा में चार विधायक हैं।

 

यह भी पढ़ें: ममता को अब सीधी चुनौती देंगे अमित शाह, पश्चिम बंगाल से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

 

पश्चिम बंगाल के ताजा घटनाक्रम के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव किया। उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शारदा घोटाले के मुख्य आरोपी मुकुल रॉय के यहाँ सीबीआई ने छापेमारी क्यों नहीं की, जो भाजपा में शामिल हो गये हैं। राजभर ने पश्चिम बंगाल के ताजा घटनाक्रम को चुनावी ड्रामा करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद सीबीआई की टीम ने आखिर किसके आदेश पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पर छापा मारा।

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

Tripura : निर्वाचन अधिकारी से हाथापाई करने पर विधायक को नोटिस, BJP जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

पाकिस्तानी अभिनेत्री Mahira Khan ने अरिजीत सिंह की तारीफ की