बिमल रॉय मेमोरियल नूतन की याद में करेगा एक कार्यक्रम का आयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

मुंबई। बिमल रॉय मेमारियल एंड फिल्म सोसायटी (बीआरएमएफएस) बीते जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री नूतन के कार्यों को लेकर जून में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। बीआरएमएफएस ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम अभिनेत्री का 83वां जन्म समारोह तथा बिमल रॉय द्वारा निर्देशित नूतन की सिनेमा सुजाता की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिये आयोजित किया जाएगा। उसने कहा कि यह कार्यक्रम दो जून से चार जून के बीच होगा।

इसे भी पढ़ें: रोमांस की जगह अगर आप का दिल थ्रिलर फ़िल्में देख कर धड़कता है, तो ये फ़िल्में ज़रूर देखना

बिमल रॉय की पुत्री एवं डॉक्यूमेंट्री सिनेमा निर्माता रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘इस शानदार अदाकारा ने लोगों, वर्गों और आलोचकों के दिलों में जगह बनायी है। उन्होंने 70 से अधिक सिनेमा में काम किया और इनमें उनके अपारंपरिक भूमिकाओं को अभी भी दर्शक सराहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: आख़िर क्यों चिढ़ गये शाहिद ‘कबीर सिंह’ के ट्रेलर लॉंच पर?

आयोजकों का लक्ष्य नूतन की तीन फिल्मों सुजाता (1959), बंदिनी (1963) और तेरे घर के सामने (1963) को प्रदर्शित करना है। इस कार्यक्रम को नूतन के पुत्र एवं अभिनेता मोहनीश बहल, उनकी दादी प्रनूतन बहल की उपस्थिति में दो जून को शुरू किया जाएगा। इसका समापन नूतन की बहन तनुजा की उपस्थिति में चार जून को होगा।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान