पीएम के तौर पर लिज ट्रस का अंतिम बयान, कहा- ब्रिटेन के उज्जवल दिन आने वाले है

By रितिका कमठान | Oct 25, 2022

ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपना अंतिम भाषण 25 अक्टूबर को देते हुए कहा कि ब्रिटेन के अच्छे दिन आने वाले है। उन्होंने कहा कि इन दिनों हम एक तूफान से लड़ रहे है। मगर मुझे ब्रिटेन में, यहां के लोगों पर पूरा भरोसा है कि अच्छे दिन आने वाले है। 

बता दें कि उन्होंने अपने विदाई भाषण में अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक की उपलब्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने अपनी 45 दिनों की सरकार में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उपलब्धियों की चर्चा भी की।

 

ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अंतिम बार कैबिनेट बैठक ली। इसके बाद उन्होंने दोपहर में 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश को संबोधित भी किया। देश की प्रधानमंत्री के तौर पर ये उनका अंतिम संबोधन रहा। इसके बाद उन्होंने बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स तृतीय को इस्तीफा सौंपा।

 

अब ऋषि सुनक करेंगे किंग चार्ल्स से मुलाकात

जानकारी के मुताबिक लिज़ ट्रस के बाद 42 वर्षीय सुनक भी किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात करेंगे। वो उनसे मिलने महल जाएंगे जिसके बाद किंग चार्ल्स सुनक को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे। बता दें कि सुनक नियुक्ति के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुचेंगे। यहां वो देश को पीएम बनने के बाद अपना पहला संबोधन भी देंगे। संभावना है कि इस दौरान नव नियुक्त ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का भी साथ होंगी, जो कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।

 

ऋषि सुनक के बारे में जानें यहां

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। ऋषि सुनक पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन की राजनीतिक हालात ही खराब है जिसे स्थिर करने की भी जिम्मेदारी ऋषि सुनक की ही ऊपर होगी। ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान ऋषि सुनक के कार्यों की खूब सराहना की गई थी। 

इससे पहले लिज ट्रस से पीछे रहने की वजह से वह प्रधानमंत्री नहीं बन सके थे। ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला। पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए थे। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि उन्होंने भी 45 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया।

प्रमुख खबरें

Vidisha से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री Shivraj Chauhan ने विधानसभा से इस्तीफा दिया

Kerala में बीजेपी का खाता खोलने वाले Suresh Gopi बने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री

‘रेलवे पूरी तरह लावारिस’, केंद्र की दिलचस्पी केवल केवल किराया बढ़ाने में है: Mamata

Jharkhand के पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर