IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन के समर्थन में ओवैसी, कहा- मुस्लिम होने की वजह से बनाया गया निशाना

By अंकित सिंह | Oct 01, 2021

हाल में ही उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मुस्लिम समाज के लोगों के बीच बैठे हुए हैं और धर्म परिवर्तन के फायदे गिरा रहे वक्ताओं को सुन रहे है। इसके बाद से इफ्तिखारुद्दीन को लेकर लगातार सवाल उठने लगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसकी जांच कराने की भी बात की जा चुकी है। इन सबके बीच मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने चारमीनार को बताया अपने अब्बा की इमारत, मोदी-योगी और राहुल को लेकर कही ये बात


ओवैसी ने आरोप 

ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर वीडियो वायरल कराया है क्योंकि इफ्तिखारुद्दीन मुस्लिम समाज से आते हैं। ओवैसी ने सवाल किया कि सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने किस नियम का उल्लंघन किया है। ओवैसी ने कहा कि 6 साल पुराने वीडियो को निकाल कर जिस तरह से जांच कराई जा रही है। उससे पता चलता है कि सरकार मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुस्लिमों के मामले में गूंगा बन जाता है। 


इफ्तिखारुद्दीन पर आरोप

इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन इफ्तिखारुद्दीन पर गैरकानूनी रूप से धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगने लगे। वीडियो तब की बताई जा रही है जब वह कानपुर मंडल के कमिश्नर रैंक पर थे। वीडियो में जो दिख रहा है उससे यह पता चल रहा है कि वह लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए उकसा रहे हैं और भड़का भी रहे हैं।  

 

इसे भी पढ़ें: यूपी में ओवैसी की राह कितनी आसान? आखिर क्यों उठा रहें मुस्लिम नेतृत्‍व तैयार करने का मुद्दा?


केशव प्रसाद मौर्य का बयान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जांच कराए जाने की बात कही है। केशव मौर्य ने कहा कि कानपुर तथा उन्नाव दौरे के समय मुझे कुछ लोगों ने इस प्रकरण के बारे में जानकारी दी थी। अभी मैं इसके बारे में और भी ज्यादा पता करने की कोशिश कर रहा हूं और यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि हम इस के तह तक जाएंगे और इसकी जांच कराएंगे। अगर इसमें आईएएस अफसर से जुड़ा कुछ मामला सामने आता है तो हम कार्रवाई जरूर करेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा