OYO जुटाएगी 1.5 अरब डॉलर, यूएस-यूरोप में बढ़ाएगी कारोबार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

नयी दिल्ली। हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स नए दौर के वित्तपोषण में 1.5 अरब डॉलर जुटाएगी। कंपनी इसका उपयोग अमेरिका में कारोबार का विस्तार करने और यूरोप में किराया कारोबार में अपनी स्थिति को मजबूत करने में करेगी। ओयो होटल्स ने बयान में कहा कि एफ - श्रृंखला के वित्तपोषण के हिस्से के रूप में आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स कंपनी में 70 करोड़ डॉलर डालेगी। यह प्राथमिक पूंजी होगी। बाकी बची 80 करोड़ डॉलर की पूंजी अन्य मौजूदा निवेशकों द्वारा निवेश की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: यूनिलीवर की नई योजना, 2025 तक आधा करेगी ‘वर्जिन’ प्लास्टिक का उपयोग

पूंजी का एक अहम हिस्सा अमेरिकी बाजार में वृद्धि के लिए और यूरोप में होटल किराया कारोबार में कंपनी की स्थिति मजबूत करने में उपयोग किया जाएगा। ओयो होटल्स एंड होम्स के संस्थापक और वैश्विक सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को सॉफ्टबैंक विजन फंड , लाइटस्पीड और सिकोइया कैपिटल का निरंतर समर्थन है ताकि दुनियाभर के 3.2 अरब मध्यम आयवर्ग के लोगों को अच्छी आतिथ्य सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को हकीकत में बदला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिलने के साथ कंपनी इस मिशन के लिए करीब 1.5 अरब डॉलर की पूंजी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक