दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

भोपाल। बॉलीवुड में अपने जमाने के मशहूर सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत प्रेमियों ने एक संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उपनाम ‘‘काका’’ से प्रसिद्ध राजेश खन्ना की पुण्यतिथि 18 जुलाई को थी। सम्राट साधना सेवा समिति द्वारा आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना अभिनित फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गयी। संस्था के मिलिन मिश्रा और सुनील शुक्रवारे ने आज बताया, ‘‘संस्था प्रतिवर्ष राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कर, महान कलाकार को याद करती है।’’

जूनियर राजेश खन्ना के रूप में मशहूर कलाकार मनोज कुमार ने कार्यक्रम में राजेश खन्ना की तर्ज पर डांस कर लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर गायकों ने राजेश खन्ना के सदाबहार गीत जैसे ये शाम मस्तानी…., ओ मेरे दिल के चैन…., प्यार दिवाना होता है आदि गाये। मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार मशहूर गायक किशोर कुमार की याद में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हर साल 4 अगस्त को संस्था द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य