पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने जताई उम्मीद, पाक दोहरा सकता है 1992 का जादू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2019

लंदन। पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि विरोधी टीम को हैरान कर देना पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है और उन्हें विश्वास है कि इस पूर्व चैंपियन टीम में आगामी विश्व कप में 1992 की सफलता को दोहराने की क्षमता है। पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार ने कहा कि 1992 के टूर्नामेंट की तरह इस बार भी टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ‘अंडरडाग’ के रूप में उतरेगी लेकिन उसमें विरोधी टीमों को हैरान करने की क्षमता है। 

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह भाई से सीखूंगा यॉर्कर: नवदीप सैनी

वकार ने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कालम में लिखा, ‘पाकिस्तान को पहली बार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीते हुए 23 साल हो गए और इस साल तब की तरह का अहसास है। उस समय किसी ने हम दावेदार नहीं बताया था और हम कमजोर टीम के रूप में उतरे थे। लेकिन लय हासिल की और हमने सब कुछ जीत लिया, यही पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है।’

इसे भी पढ़ें: ICC ने जारी किया वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग, यहां सुनें

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जो हुआ उसके बाद देश टीम के साथ है। उन सभी को लगता है कि ये लड़के विश्व कप जीत सकते हैं। अगर हम मजबूत शुरुआत करते हैं तो आप कुछ नहीं कह सकते, इस टीम का जादू बिखेरने का इतिहास रहा है। वकार के लिए एकमात्र चिंता पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण है।

प्रमुख खबरें

Manipur में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच शुरू हुई गोलीबारी

Lok Sabha Elections 2024 के बीच कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, Arvinder Singh Lovely ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानें क्यों?

Iraq की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Um Fahd की गोली मारकर हत्या, पुलिस अधिकारी जाँच में जुटे

Jammu-Kashmir: गोलीबारी की घटना में ग्राम रक्षा गार्ड घायल