ICC ने जारी किया वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग, यहां सुनें

icc-releases-official-theme-song-for-world-cup-2019
[email protected] । May 18 2019 10:26AM

आईसीसी पुरूष विश्व कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे।

लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को सभी स्ट्रीमिंग मंचों पर पुरूष विश्व कप का अधिकारिक गान ‘स्टैंड बाई’ जारी किया। यह गान 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में इसे बजाया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं KL राहुल

‘स्टैंड बाई’ नयी कलाकार लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है। आईसीसी पुरूष विश्व कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़