पाकिस्तान ने अफगान से लगते सीमा प्रवेश बिन्दु को बंद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों के एक समूह के प्रदर्शन और अशांत बलूचिस्तान के प्रवेश द्वार पर हमले की कोशिश के बाद अफगानिस्तान से लगते अपने मुख्य सीमा बिन्दुओं में से एक को बंद कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को अफगानस्तिान का राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए बलूचिस्तान के चमन में फ्रेंडशिप गेट पर एकत्र हुए थे।

 

एक अधिकारी ने बताया कि आयोजन के दौरान कुछ अफगान नागरिकों ने गेट पर हमला किया और पाकिस्तानी झंडे को जला दिया जिससे अधिकारियों को अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े और गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करना पड़ा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्पिन बोल्दाक शहर से ताल्लुक रखने वाले अफगान नागरिकों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलूचिस्तान संबंधी टिप्पणियों का पाकिस्तान द्वारा विरोध किए जाने के बाद भारत के पक्ष में नारे लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और गेट पर पत्थर फेंके। सीमा बिन्दु को बंद किए जाने से सीमा के दोनों तरफ ट्रकों और लॉरियों की लंबी कतार लग गई। आवश्यक आपूर्ति के बुरी तरह बाधित होने से दोनों तरफ के व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पाकिस्तान ने इससे पहले जून में अफगान बलों के साथ घातक झड़पों के बाद उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में तोरखम सीमा बिन्दु को बंद कर दिया था।

 

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में