पाकिस्तान ने 'FATF ग्रे लिस्ट' की खबरों को किया खारिज, कहा- बैठक में नहीं लिया गया कोई फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने खुद को एफएटीएफ की ‘‘ग्रे सूची’’ में बरकरार रखने को लेकर मीडिया में आयी खबरों को ‘फर्जी’ करार देते हुए कहा कि संबद्ध संस्था की डिजिटल बैठक में कोई नया फैसला नहीं लिया गया है। पाकिस्तान का विदेश विभाग मीडया में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रया दे रहा था, जिनमें कहा गया है कि पेरिस की संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने बुधवार को अपनी पूर्ण बैठक के अंतिम दिन तय किया कि पाकिस्तान को ग्रे सूची (संदिग्ध सूची) में ही रहने दिया जाए क्योंकि वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को मिलने वाले धन पर रोक लगाने में असफल रहा है।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक मंच पर भारत से मुंह की खाने के बाद भी नहीं छूट रहा पाक का कश्मीर राग, कश्मीरियों का दूत बनने को इमरान तैयार

वहीं, दिल्ली में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि एफएटीएफ की ग्रे सूची में पाकिस्तान का बरकरार रहना हमारे रूख की पुष्टि करता है कि उसने अपनी धरती से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। विदेश मंत्रालय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि भारत के अधिकारी ‘‘भारतीय मीडिया में आयी झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।’’ विदेश विभाग ने कहा कि एफएटीएफ की डिजिटल बैठक में कोई नया फैसला नहीं लिया गया है।

प्रमुख खबरें

PM मोदी के दोस्त विपक्षी दलों के साथ हाथ मिलाने की कर रही कोशिश, इसलिए जलन हो रही, TMC ने अडानी-अंबानी को लेकर साधा निशाना

Digestive System: गर्मियों में कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो जरूर करें खरबूजे का सेवन, जानिए इसके फायदे

Deepika Padukone को याद आये Irrfan Khan , शेयर की पीकू के सेट से शानदार तस्वीर | Watch Photo

पागल बदमाशों के बारे में सुना, चुनाव होने दो फिर...अजित पवार ने MVA उम्मीदवार का नाम लिए बिना साधा निशाना