हक्कानी नेटवर्क, दूसरे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे पाक: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2018

इस्लामाबाद। अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान से कहा है कि वह हक्कानी नेटवर्क और दूसरे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करे तथा आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का निवारण करे। अमेरिकी दूतावास ने यहां कहा कि राष्ट्रपति की उप सहायक और दक्षिण एवं मध्य एशिया मामले की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की वरिष्ठ निदेशक लीजा कर्टिस ने पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमीना जांजुआ, गृह मंत्री अहसन इकबाल और चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर से मुलाकात के दौरान यह कहा।

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘लीजा कर्टिस ने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया कि वह हक्कानी नेटवर्क की लगातार मौजूदगी से जुड़ी चिंता का निवारण करे और इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान की धनशोधन विरोधी/आतंकवाद विरोधी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन में खामियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में लंबे समय से चिंता है।’’ अफगानिस्तान में भारतीय हितों पर कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हक्कानी नेटवर्क ने अमेरिका से जुड़े हितों को भी निशाना बनाया है।

 

पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मुलाकातों में लीजा कर्टिस ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ एक ऐसे नए रिश्ते की दिशा में बढ़ना चाहता है जो क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले सभी आतंकवादी संगठनों को पराजित करने की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हो। उन्होंने आतंकवाद से मुकाबले में पाकिस्तान की कुर्बानियों को भी स्वीकार किया।

 

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया