जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2019

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इसमें भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अंतिम खबर मिलने तक गोलाबारी जारी थी।

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन बढ़ गया है। पिछले हफ्ते नियंत्रण रेखा पर, खासकर राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का 60 से अधिक बार उल्लंघन किया है जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग मारे गए।

इसे भी पढ़ें: जैश के आतंकवादियों के संपर्क में रहे छात्रों से की गई पूछताछ

प्रमुख खबरें

Puri Railway Station पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढह जाने से चार मजदूर घायल

Samson, Rahul ने World Cup की टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत किया: Smith

Delhi में तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, कैब चालक समेत तीन घायल

आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने विवाद के बीच आरक्षण का समर्थन किया