पाकिस्तान ने राजौरी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2017

जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। संघर्ष विराम का उल्लंघन रविवार रात हुआ। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, ''पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात साढ़े दस बजे राजौरी जिले के नौशेरा की बाबा खोरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा पर हल्के हथियारों और एमएमजी (मध्यम मशीन गन) का इस्तेमाल करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’

पाकिस्तान ने जून में 23 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया, एक बीएटी हमला किया और दो बार घुसपैठ की जिनमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर जुलाई में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन करने की घटनाओं में नौ जवानों सहित 11 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग घायल हुए थे।

 

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari