पंसारे हत्याकांड: आरोपियों में विरेन्द्र तावडे का भी नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2016

पुणे। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गोविंद पनसारे हत्याकांड मामले में सनातन संस्था के सदस्य विरेन्द्र तावडे के खिलाफ कोल्हापुर की अदालत में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। कोल्हापुर की सत्र अदालत में मंगलवार को 400 से अधिक पृष्ठों वाला पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।

 

इससे पहले, सीबीआई ने तावडे को नरेन्द्र दाभोलकर हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। सितंबर में कोल्हापुर पुलिस ने उसे माकपा नेता और तर्कवादी गोविन्द पंसारे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में ले लिया था। पंसारे हत्याकांड की जांच करने वाली राज्य की विशेष जांच टीम ने दूसरे आरोपी के रूप में तावडे की पहचान की है। एसआईटी ने पहले ही पंसारे हत्याकांड में सनातन संस्था के एक अन्य सदस्य समीर गायकवाड के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर रखा है। इस हत्याकांड की जांच करने वाले अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुहैल शर्मा ने बताया, ‘‘हमने कोल्हापुर सत्र न्यायालय में यहां तावडे के खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।’’ हालांकि उन्होंने तावडे के खिलाफ लगाए गये किसी भी आरोप के बारे में बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल अदालत में 430 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र जमा करने की पुष्टि कर सकता हूं।’’

 

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ