टाटा कम्युनिकेशंस, पेंटोने को कुछ शर्तों के साथ अधिग्रहण के कुछ नियमों से छूट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2021

नयी दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पेनटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को टाटा कम्युनिकेशंस के प्रस्तावित प्रत्यक्ष अधिग्रहण के लिए कुछ नियमों के अनुपालन से छूट दी है। पेंटोने को बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के नियमों के संबंध में यह रियायत कुछ शर्तों के साथ होगी और केवल शेयर खरीदने की खुली पेशकश और मूल्यांकन की दशा तक ही सीमित रखी गई है। सेबी की तरफ से यह पहल पेंटोने की ओर से भेजे गये आवेन के जवाब में की गई। कंपनी ने एसएएसटी नियमन के तहत कुछ प्रावधानों से छूटद दिये जाने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: गाड़ी के इंजन में विस्फोट, आग से 10 अफगान नागरिकों की मौत : अधिकारी

टाटा कम्युनिकंशंस में 25.01 प्रतिशत तक सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग है जबकि गैर- सार्वजनिक शेयरधारिता 74.99 प्रतिशत तक है जो कि पूरी तरह से उसके प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह के पास है। कंपनी में भारत सरकार भी 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक प्रवर्तक है कंपनी का प्रस्तावित अधिग्रहण निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की सिफारिश पर आधारित है। इसके तहत भारत सरकार टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

प्रमुख खबरें

NDA ने आंध्र प्रदेश में जारी किया घोषणापत्र, चंद्रबाबू नायडू के मुस्लिम आरक्षण के वादे से दिखी दूरी

इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है अमृतपाल सिंह, जानें यहां पूरी जानकारी

T20 Wordl Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एक अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर