बंगालियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस से समन जारी होने के बाद परेश रावल ने मांगी माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2022

कोलकाता पुलिस ने बंगालियों पर बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की हालिया टिप्पणियों को लेकर उन्हें मंगलवार को समन जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय अभिनेता को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान की गयी टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को तालतला पुलिस थाने में तलब किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 12 दिसंबर को उन्हें तालतला पुलिस थाने में पेश होने के लिए समन भेजा है। यह ‘बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे’टिप्पणी करने के संबंध में है। उनसे पूछताछ की जाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: शहर में नया माफीवीर आया है, कांग्रेस नेता ने विवेक अग्निहोत्री पर कसा तंज, कहा- बननी चाहिए माफी फाइल्स

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रावल ने गुजरात में एक चुनाव रैली में कहा था, ‘‘रसोई गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उनकी कीमत कम हो जाएगी। लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लग जाएंगे जैसा कि दिल्ली में रहते हैं? आप रसोई गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’’ हालांकि, रावल ने सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी।

प्रमुख खबरें

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 केस के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत