पर्रिकर की बीमारी का गोवा सरकार के काम-काज पर कोई असर नहीं: नाइक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2019

पणजी। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी से राज्य सरकार के काम-काज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से इतर यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी हिस्सा लिया। 

 

नाइक ने कहा कि कार्यक्रम में आडवाणी की उपस्थिति ‘सम्मान’ का विषय है। आडवाणी राज्य में 24 जनवरी को पहुंचे हैं और उनके 30 जनवरी तक राज्य में रहने की संभावना है। पर्रिकर अग्न्याशय की बीमार से पीड़ित हैं और नई दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के बाद वह पिछले साल अक्टूबर में अपने घर लौट गए थे और वहीं से अपना इलाज करा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: चॉकलेटी चेहरों के बूते लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस: कैलाश विजयवर्गीय

 

राज्य में लौटने के बाद पर्रिकर ने कुछ ही आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और सार्वजनिक तौर पर भी कम ही दिखे हैं। नाइक ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि पर्रिकर की बीमारी का कोई प्रभाव गोवा सरकार के काम-काज पर पड़ा हो। चीजें अच्छी दिशा में चल रही है।' 

 

प्रमुख खबरें

शेयर बाज़ार में सोमवार को उदासी क्यों रहती है? वीकेंड प्रभाव है मुख्य कारण... जानें इसके बारे में

Pakistan में अब कौन सा नया घोटाला हो गया? कंगाल देश को 300 अरब का नुकसान, सड़कों पर उतरे किसान

Maharashtra : NEET परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर FIR

फिर धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की Swift 2024, नए फीचर्स की होगी भरमार