पटनायक ने उद्योगपतियों से कहा, राज्य में निवेश की दीर्घकालिक योजनाएं करें तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2018

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को उद्योगपतियों से राज्य में निवेश की दीर्घकालिक रणनीति बनाने और दक्षिण एशिया का विनिर्माण केंद्र बनने में मदद करने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी ओर से हर तरह के समर्थन का भी वादा किया। पटनायक ने ‘मेक इन ओडिशा कांक्लेव 2018’ के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां उपस्थित सभी उद्योगपतियों से राज्य में अगले 10 साल तक निवेश की दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने का प्रस्ताव करता हूं।’’

उन्होंने राज्य में उपलब्ध विस्तृत अवसरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम ओडिशा को दक्षिण एशिया का विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम कर सकते हैं।’’पटनायक ने कहा, ‘‘आपकी दीर्घकालिक योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद के लिये राज्य सरकार समर्पित टीम बनाएगी। मैं आपको अपनी सरकार की ओर से ऐसी मदद का आश्वासन देता हूं जो कहीं नहीं मिलेगा।’’उन्होंने 2016 में आयोजित पहले मेक इन ओडिशा कांक्लेव की बड़ी सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि तब दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के 124 निवेश प्रस्ताव मिले जिनमें एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर की क्षमता थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि इनमें से दो-तिहाई परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।’’पटनायक ने ओडिशा को अग्रणी अयस्क उत्पादक बताते हुए कहा कि राज्य आज के समय में दक्षिण एशिया की एल्युमिनीयम राजधानी हो चुका है। राज्य देश के एल्युमिनीयम उत्पादन में लगभग आधी तथा इस्पात उत्पादन में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रमुख विनिर्माण क्षेत्रों को समर्थन देने के मद्देनजर ओडिशा औद्योगिक विकास योजना: दृष्टिकोण 2015 तैयार किया। इसका लक्ष्य 2,50,000 करोड़ रुपये तक के निवेश आकर्षित करना और 2025 तक छह चिह्नित क्षेत्रों में रोजगार के 30 लाख अवसर सृजित करना है।’’पटनायक ने कहा कि राज्य ने प्रगतिशील एयरोस्पेस एवं रक्षा विनिर्माण नीति की भी शुरूआत की है ताकि बेहद संभावनाओं वाले इन क्षेत्रों में राज्य की मौजूदा पारिस्थितिकी का प्रतिस्पर्धी लाभ उठाया जा सके।

प्रमुख खबरें

Ukraine के मिकोलाइव शहर में रूसी ड्रोन हमले से एक होटल में लगी आग

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर