UPI के जरिए पेमेंट करने वाले दें ध्यान, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने होगा ये असर

By रितिका कमठान | Jan 03, 2024

देश भर में लाखों करोड़ों की संख्या में लोग आज के समय में यूपीआई पेमेंट के जरिए ऑनलाइन भुगतान करते है। देश भर में बीते कुछ समय से यूपीआई के जरिए पेमेंट की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। वर्ष 2016 में लॉन्च हुआ यूपीआई आज सर्वाधिक उपयोग होने वाले पेमेंट मोड में शुमार हो गया है। इसी यूपीआई को लेकर एक जनवरी 2024 में कई नियम बदले गए है। इन बदलावों के संबंध में सूचना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर के महीने में ही जारी की थी।

 

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे कई पेमेंट ऐप्स के जरिए लोग पेमेंट करते है। इन ऐप्स के जरिए पेमेंट करना बेहद सुलभ है। मगर अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि उन अकाउंट्स को डिएक्टिवेट किया जाएगा जो लंबे समय से एक्टिव नहीं है। यानी जिन यूपीआई आईडी का उपयोग बीते एक वर्ष में नहीं हुआ है, उन्हें अब बंद कर दिया जाएगा।

 

यूपीआई से होगी इतनी पेमेंट

कॉर्पोरेशन की मानें तो यूपीआई के जरिए पेमेंट करना और सुलभ हो सकेगा। पेमेंट करने की डेली लिमिट को अब बढ़ाया गया है। अब तक यूजर्स एक दिन में एक लाख रुपये की पेमेंट कर सकेंगे। वहीं आरबीआई ने राहत देते हुए अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में यूपीआई पेमेंट की लिमिट को भी बढ़ाया है। अब इन जगहों पर पेमेंट की लिमिट अधिकतम पांच लाख हो गई है।

 

जानकारी के मुताबिक अगर यूपीआई पेमेंट करने के दौरान कोई यूजर प्रीपेड पेमेंट इक्विपमेंट का उपयोग करेगा तो उसे पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज फीस का भुगतान करना होगा। वहीं नए यूजर के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी नियम में बदलाव हुआ है। इसके तहत नए यूजर के लिए दो हजार रुपये से अधिक का भुगतान करने पर सिर्फ चार घंटे की टाइम लिमिट होगी। चार घंटे में किसी तरह की धोखाधड़ी होने पर इसकी शिकायत की जा सकेगी। 

 

जल्द आएगा यूपीआई एटीएम

यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कई उपाय कर रहा है। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में जापानी कंपनी हिताची के साथ करार किया है। इसके अनुसार यूपीआई एटीएम को लॉन्च किया जाएगा। ये ऐसा एटीएम होगा जिसके जरिए कैश निकालने की प्रक्रिया आसान होगी। कैश एटीएम से निकालने के लिए सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत