Palestinian लोगों को उनका अधिकार दिए बिना पश्चिम एशिया में शांति कायम नहीं हो सकती : अब्बास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि उनके लोगों को ‘‘पूर्ण और वैध राष्ट्रीय अधिकार’’ दिए बिना पश्चिम एशिया में कोई शांति स्थापित नहीं की जा सकती।

अब्बास ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग सोचते हैं कि फलस्तीनी लोगों को उनके पूर्ण तथा वैध राष्ट्रीय अधिकार दिए बिना पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हो सकती है, वे गलत हैं।’’

फलस्तीन के 87 वर्षीय नेता का भाषण पिछले सत्रों में दिए उनके भाषणों से मिलता-जुलता था। उन्होंने इजराइल पर फलस्तीनी अधिकारों के कई उल्लंघनों का आरोप लगाया और शांति प्रक्रिया बहाल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर फलस्तीन अपने भविष्य का देश बनाना चाहते हैं उन पर इजराइल का कब्जा ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय वैधता के सिद्धांतों का उल्लंघन है....।’’

अब्बास जब इजराइल द्वारा कथित फलस्तीनी हमलावरों के शव रखे जाने के बारे में बोल रहे थे तो इजराइली प्रतिनिधिमंडल उनके संबोधन के बीच में ही उठकर बाहर चला गया।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari