गर्मियों के मौसम में हर लुक के लिए बेस्ट है पेंसिल स्कर्ट

By मिताली जैन | Mar 23, 2019

गर्मियों के मौसम में स्कर्ट को काफी पसंद किया जाता है। यूं तो मार्केट में आपको कई तरह की स्कर्ट देखने को मिल जाएंगी लेकिन पेंसिल स्कर्ट की बात ही अलग है। आमतौर पर महिलाएं मानती हैं कि पेंसिल स्कर्ट को ऑफिस में ही पहना जा सकता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पेंसिल स्कर्ट को आप हर ओकेजन में बेहद आराम से पहनकर अपने लुक को निखार सकती हैं। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह से टीमअप करके पहनें। तो चलिए जानते हैं पेंसिल स्कर्ट के अलग−अलग आउटफिट आईडियाज−

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखने के लिए जैकेट नहीं अब पहनें शैकेट

ऑफिस लुक

फॉर्मल लुक में पेंसिल स्कर्ट को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इसे ऑफिस में पहन रही है तो चेक्ड शर्ट के साथ कैरी करें। इसके साथ स्लिंगबैक पंप भी पहनें। वैसे आप इसे टर्टलनेक टी−शर्ट के साथ भी पहनकर ऑफिस जा सकती है।

 

पार्टी लुक

पार्टी लुक में आप पेंसिल स्कर्ट को थोड़ा टि्वस्ट करके पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में लॉन्ग पेंसिल स्कर्ट अवेलेबल है। आप लॉन्ग पेंसिल स्कर्ट में लीक से हटकर कलर चुनें और इसे टॉप के साथ कैरी करें। वैसे पार्टी लुक में सीक्वेन पेंसिल स्कर्ट का चुनाव करना काफी अच्छा रहता है। अगर आप सीक्वेन पेंसिल स्कर्ट पहन रही हैं तो टॉप को सिंपल ही रखें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हाथ में क्लच कैरी करें। वहीं मेकअप में स्मोकी आईज व न्यूड लिपस्टिक रखें। 

 

केजुअल लुक

केजुअल लुक में भी पेंसिल स्कर्ट खूब फबती है। अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं या फिर हॉलिडे इंजॉय कर रही हैं तो पेंसिल स्कर्ट पहन सकती है। इसके लिए आप ब्लैक लेदर पेंसिल स्कर्ट को व्हाइट ओवरसाइज्ड टी−शर्ट के साथ पहनें। साथ ही इस टी−शर्ट की नाट साइड से बांधें। आप अपने लुक को व्हाइट शूज व हाफ हेयर बन के साथ कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इस तरह पहनें कुर्ता पजामा

लंच टाइम

अगर आप अपने पार्टनर या ऑफिस कलीग के साथ लंच पर जा रही हैं तो उसके लिए प्लेड पेंसिल स्कर्ट का चयन करना अच्छा रहेगा। आप इसे प्लेन व्हाइट या ब्लैक टीशर्ट के साथ पहनें। साथ ही सैंडिल्स व केजुअल मेकअप करें। वैसे पेंसिल स्कर्ट लेदर जैकेट के साथ भी काफी अच्छी लगती हैं और इसे लंच टाइम में पहना जा सकता है। इस लुक में आप लेदर जैकेट विद पेंसिल स्कर्ट और स्टाइप्ड टैंक या टॉप पहनें। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एंकल लेंथ बूट्स पहने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जूते भी बिगाड़ सकते हैं आपका लुक, इस तरह करें सही जूतों का चुनाव

फलोरल पेंसिल स्कर्ट

आजकल मार्केट में सिर्फ तरह−तरह के कलर्स में ही पेंसिल स्कर्ट अवेलेबल नहीं है। बल्कि प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर से, फलोरल पेंसिल स्कर्ट स्लिम से हैवी हर तरह की लड़कियों पर खूबसूरत लगती हैं। आप फलोरल प्रिंट पेंसिल स्कर्ट को प्लेन टॉप के साथ पहनें। अपने लुक को और भी अधिक निखारने के लिए आप लेयरिंग करें। इसके लिए अपनी डेस के ऊपर कीमोनो पहनें। यह लुक देखने में बेहद ही अच्छा लगता है।

 

वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा