स्टाइलिश दिखने के लिए जैकेट नहीं अब पहनें शैकेट

shirt-jacket-styling-tips-in-hindi

पिछले कुछ समय से डेनिम काफी टेंड में है। इसकी खासियत यह है कि हर उम्र के युवा पर फबता है। डेनिम के बढ़ते क्रेज को देखकर ही आजकल डेनिम शर्ट जैकेट काफी चलन में है। आप डेनिम शर्ट जैकेट को व्हाइट टी या पोलो शर्ट के साथ पेयर करें।

अक्सर लोग स्टाइलिश दिखने के लिए जैकेट पहनते हैं। लेकिन अब जैकेट का स्टाइल काफी पुराना हो गया है, आजकल शैकेट का स्टाइल काफी चलन में है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह शैकेट क्या है? तो हम आपको बता दें कि शैकेट का अर्थ है शर्ट जैकेट। शर्ट की तरह दिखने वाली यह जैकेट हर उम्र के पुरूष पर फबती है। तो चलिए जानते हैं कई तरह की शर्ट जैकेट और उसके स्टाइलिंग के बारे में−

मिलिटी शर्ट जैकेट

मिलिटी शर्ट जैकेट खाकी व ग्रीन कलर में काफी पॉपुलर है। इसे आप टेलर्ड टैकपैंट से लेकर व्हाइट लेदर टेनर्स के साथ टीमअप कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह टीशर्ट के साथ−साथ शर्ट के उपर भी काफी जंचता है। चूंकि मिलिटी शर्ट जैकेट के कलर्स काफी अलग होते हैं, इसलिए जब भी आप इसे पहनें तो एक ही कलर को न पहनें। मसलन, अगर आप ग्रीन मिलिटी स्टाइल शर्ट जैकेट पहन रहे हैं तो इसे नैवी या ग्रे चिनोज के साथ पहनना अच्छा विचार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इस तरह पहनें कुर्ता पजामा

डेनिम शर्ट जैकेट

पिछले कुछ समय से डेनिम काफी टेंड में है। इसकी खासियत यह है कि हर उम्र के युवा पर फबता है। डेनिम के बढ़ते क्रेज को देखकर ही आजकल डेनिम शर्ट जैकेट काफी चलन में है। आप डेनिम शर्ट जैकेट को व्हाइट टी या पोलो शर्ट के साथ पेयर करें। चूंकि आजकल डबल डेनिम लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है तो आप डेनिम शर्ट जैकेट के साथ डेनिम जींस पहनें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि दोनों के शेड्स में थोड़ा फर्क अवश्य हो। मसलन, लाइट कलर डेनिम शर्ट जैकेट पहन रहे हैं तो जींस का कलर थोड़ा डार्क होना चाहिए। 

आउटडोर शर्ट जैकेट

लाइक्रा और नाइलॉन फैब्रिक की मदद से बनी आउटडोर शर्ट जैकेट काफी हद तक स्पोर्टसवियर की तरह डिजाइन की जाती है। यह बोल्ड व न्यूटल दोनों तरह के कलर में अवेलेबल है। ऐसे में आप मौसम में अनुरूप इन्हें चुन सकते हैं। आउटडोर शर्ट जैकेट में कोबेल्ट ब्लू और चेरी रेड को ऑरेंज, ग्रीन व नेवी के साथ मिक्सअप पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जूते भी बिगाड़ सकते हैं आपका लुक, इस तरह करें सही जूतों का चुनाव

विटेंज स्वैड शर्ट जैकेट

विटेंज स्वैड शर्ट जैकेट में टैन व चॉकलेट ब्राउन कलर को काफी पसंद किया जाता है। इस शर्ट जैकेट की सिंपलिसिटी ही उसकी वास्तविक खूबी है। आप इस शर्ट जैकेट को ऑफिस से लेकर केजुअल लुक में आसानी से पहन सकते हैं। इसे सिंपल टी और स्किनी फिटेड जींस के साथ पहन सकते हैं।


क्विल्ट शर्ट जैकेट

क्विल्ट शर्ट जैकेट को सर्दियों के साथ−साथ हल्की ठंड में भी आसानी से पहना जा सकता है। इसे आप कॉलर शर्ट के उपर पहनें। क्विल्ट शर्ट जैकेट के बटन चाहें तो आप खुले रखें या फिर बंद करें, यह दोनों ही तरह से अच्छा लगता है। 

वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़