बंगाल के लोग हिंसा और अराजकता फैलाने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी के समर्थन में सामने आ गये हैं कि राज्य के लोग ‘हिंसा और अराजकता फैलाने वालों’ को मुंहतोड़ जवाब देंगे। कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान उनकी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ था। शाह को अपना यह कार्यक्रम बीच में रोकना पड़ा और पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल कर ले गयी।

इसे भी पढ़ें: समय से पहले प्रचार थामने को ममता ने बताया असंवैधानिक, बोलीं- आयोग ने मोदी को दिया उपहार

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जागृत हो जाने का समय है, भारत। इसी विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की और वही अब महानतम समाज सुधारकों में से एक श्री ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को भंग करने के पीछे है। बंगाल के लोग मोदी और शाह की अगुवाई में हिंसा और अराजकता फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

प्रमुख खबरें

बंकर में जाकर छिप...जब जरदारी को मोदी का डर सताया, खुद पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सच बताया

ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के युद्धाभ्यास: जापान से तनातनी के बीच दिखे ड्रैगन के तेवर, अमेरिका को सीधी चुनौती

Donald Trump Calls Putin: जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पुतिन से बात, ट्रंप का नया खेल

समुंदर का कातिल ऑक्टोपस, नौसेना के जिस INS वाघशीर सबमरीन में सवार हुईं सुप्रीम कमांडर वो कितनी घातक है?