Milkipur Bypolls: 'यह चुनाव नहीं चुनौती, लखनऊ वालों की नींद उड़ गई', मिल्कीपुर में बोले अखिलेश यादव

By अंकित सिंह | Feb 03, 2025

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव ऐतिहासिक होगा। यह सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि एक 'चुनौती' भी है। मिल्कीपुर चुनाव यह भी संदेश देगा कि भविष्य में क्या होगा। भाजपा पर वार करते हुए अखिलेश ने कहा कि सुना है मिल्कीपुर नतीजों से लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है। जब से अयोध्या हारे हैं तब से बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है : अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भगदड़ को सरकार छुपा रही है। सच को दबाया जा रहा है। कई श्रद्धालु परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक कुंभ में लोग देशभर से चलकर आ रहे हैं। दूसरा कुंभ यहां मिल्कीपुर में हो रहा है, जहां समाजवादियों का कुंभ हो रहा है। इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है। 


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मिल्कीपुर में हर तरह की साजिश कर रही है तथा प्रशासन द्वारा कोटेदारों और प्रधानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मिल्कीपुर में जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। जनता समाजवादी पार्टी को जिताने को तैयार है, लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है।’’ यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सबसे बड़ी बेईमान और झूठी पार्टी है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान दोनो का तिरस्कार कर रही है। भाजपा समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। भाजपा सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: 'हिंदुओं की गई जान, मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार', संसद में अखिलेश ने उठाया महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा


सपा प्रमुख ने अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘दलित बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत पूरी पार्टी आहत है। पर, भाजपा सरकार में पीडीए के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है। न्याय नहीं मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जनता बेहद दुःखी है और लोगों में भाजपा की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत