लोग कर्जों के बारे में कांग्रेस से सवाल करेंगे: पीयूष गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

नयी दिल्ली। पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये के घपले के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोग पूछेंगे कि कांग्रसे से पूछेंगे कि 2004-14 के दौरान उसके नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में किस तरह से ऋण दिए गए थे। अरबपति नीरव मोदी व उसके सहयोगियों द्वारा बैंक से किए गए धन के कथित हेरफेर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने उक्त जवाब दिया। 

रेल व कोयला मंत्री गोयल ने कहा, ‘चीजें अब सामने आ रही हैं। केवल इसी सरकार में यह साहस है कि वह पूर्व में हुई गड़बड़ियों के बारे में देश को बताए तथा बताए कि किस तरह के लोगों को बैंक ऋण दिए गए।' उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने सफाई प्रक्रिया शुरू की है और अब चीजें रोशनी में आ रही हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘लोग तत्कालीन (संप्रग) सरकार से भी सवाल करेंगे कि किस तरह के लोगों को कर्ज दिया गया। उन कर्जों के पीछे क्या मंशा थी। सरकार की क्या भूमिका थी। ये सवाल तो पूछे जाएंगे।''

प्रमुख खबरें

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली