भारत-पाक मैच पर SC का दो टूक: 'यह सिर्फ एक मैच है, इसे चलना चाहिए'

By अंकित सिंह | Sep 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। यह मामला न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया, लेकिन पीठ ने कोई सुनवाई नहीं की। न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने उस वकील से कहा जिसने मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध करने पर ज़ोर दिया था कि "इतनी जल्दी क्या है? यह एक मैच है, इसे होने दो।"

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले शुभमन गिल ने लिखा कुछ ऐसा, महामुकाबले से पहले मच गई हलचल



जब वकील ने बताया कि मैच रविवार को होना है और अगर इस पर तुरंत सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी, तो न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने साफ़ कहा: "मैच इसी रविवार को है? इसमें हम क्या कर सकते हैं? रहने दो। मैच चलना चाहिए।" वकील के बार-बार अनुरोध के बावजूद, जिन्होंने तर्क दिया कि याचिका मज़बूत हो या कमज़ोर, कम से कम इस पर सुनवाई तो होनी ही चाहिए, पीठ ने इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने टिप्पणी की, "हर दिन, एक पक्ष, दूसरा पक्ष, एक मैच होता है... एक गेंद...", और इस तरह मामला प्रभावी रूप से समाप्त हो गया।


याचिका दायर करने वाले चार कानून के छात्रों ने तर्क दिया कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना "राष्ट्रीय हित के विरुद्ध" है और हमले में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों और नागरिकों के बलिदान को कमतर आंकता है। उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार विधि छात्रों द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के विपरीत संदेश देता है। भारत और पाकिस्तान 2025 एशिया कप के लिए 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्या ने पेश की खेल भावना की मिसाल, आउट होने के बाद UAE बल्लेबाज को बुलाया वापस


याचिका में कहा गया है, ‘‘देशों के बीच क्रिकेट का उद्देश्य सद्भाव और मित्रता प्रदर्शित करना है। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब हमारे लोग मारे गए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, तो पाकिस्तान के साथ खेलने से विपरीत संदेश गया कि हमारे सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, वहीं हम उसी देश के साथ खेल रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।’’ याचिकाकर्ताओं ने कहा, ‘‘इससे उन लोगों के परिवारों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई। राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है।’’ याचिका में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच ‘‘राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक’’ है और सशस्त्र बलों तथा पूरे राष्ट्र के मनोबल के लिए भी हानिकारक है।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई