Asia Cup 2025: सूर्या ने पेश की खेल भावना की मिसाल, आउट होने के बाद UAE बल्लेबाज को बुलाया वापस

जुनैद सिद्दीकी को आउट करार दिया था लेकिन भारतीय कप्तान सूर्या ने अपील वापस ले ली। क्योंकि उन्हें लगा कि यूएई के बल्लेबाज को तौलिया गिरने के कारण से ध्यान भंग हुआ था और इस कारण से वह क्रीज के बाहर रह गया। अंपायर ने सूर्या की बात मान और यूएई के बल्लेबाज को नॉट आउट दिया।
भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में यूएई की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। यूएई की टीम पूरे ओर भी नहीं खेल सकी। यूएई की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजो के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वहीं इस मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना की मिशाल पेश की। जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
दरअस, यूएई की पारी के 13वें ओवर में ये घटना हुई। शिवम दुबे के ओर की तीसरी गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने पुल किया लेकिन गेंद और बैट का संपर्क नहीं हुआ। हालांकि,उससे पहले गेंदबाज शिवम दुबे का तौलिया अंपायर से ठीक पहले गिर गया, जिससे बल्लेबाज का ध्यान भटका। गेंद पूरी हो जाने के बाद जुनैद ने अंपायर और गेंदबाज को इसके बारे में बताया लेकिन तब तक विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप आउट किया। अंपायर ने चेक किया तो जुनैद क्रीज के बाहर खड़े थे और तौलिया के बारे में इशारा कर रहे थे।
अंपायर ने जुनैद सिद्दीकी को आउट करार दिया था लेकिन भारतीय कप्तान सूर्या ने अपील वापस ले ली। क्योंकि उन्हें लगा कि यूएई के बल्लेबाज को तौलिया गिरने के कारण से ध्यान भंग हुआ था और इस कारण से वह क्रीज के बाहर रह गया। अंपायर ने सूर्या की बात मान और यूएई के बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। सूर्यकुमार की इस खेल भावना की हर तरफ तारीफ हो रही है। हालांकि, दोबारा मिले मौका का फायदा जुनैद नहीं उठा पाए और अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। सूर्या ने ही उनका कैच लपका था।
Captain Suryakumar Yadav recalled the batter even after he was declared out. pic.twitter.com/tIdZG2LIfT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2025
अन्य न्यूज़












