120 रुपये के पार हुई पेट्रोल की कीमत, डीजल भी 110 के करीब, जानिए अपने शहर का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2021

भोपाल।मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में शनिवार को पहली बार पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर को पार कर कई जबकि डीजल की कीमत 110.29 रुपए पर पहुंच गई। उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 110.29 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप पालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ईंधन की कीमतों में 36 पैसे (पेट्रोल) और 37 पैसे (डीजल) प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: त्योहारों के मौसम में साल का सबसे बड़ा IPO कर सकता है आपको मालामाल, लंबे समय से निवेशक कर रहे थे इंतजार

जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर से लाया जाता है इसलिए परिवहन लागत अधिक होने के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां यह महंगा हो जाता है। इसी तरह पेट्रोल पंप मालिक मनीष खंडेलवाल ने कहा कि बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120.06 रुपए तक पहुंच गई जबकि डीजल 109.32रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। भोपाल में पेट्रोल 117.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 107.13 रुपए प्रति लीटर है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana