By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2022
नयी दिल्ली। पेट्रोल पंप डीलरों के एक संगठन ने पेट्रोलियम विपणन कंपनियों द्वारा उनके कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की खरीद नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, पेट्रोल पंपों के टैंक में काफी भंडार रहता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा आने की आशंका नहीं है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि 22 राज्यों में उसके सदस्य इस विरोध में शामिल होंगे।
एसोसिएशन ने बयान में कहा, ‘‘पेट्रोलियम कंपनियों और डीलर संघों के बीच इस बारे में समझौता हुआ था कि डीलरों के मार्जिन में प्रत्येक छह माह में संशोधन किया जाएगा। लेकिन 2017 से इसमें संशोधन नहीं हुआ है। हालांकि, 2017 से ईंधन के दाम दोगुना हो गए हैं, लेकिन डीलरों के मार्जिन में बदलाव नहीं हुआ है।’’
अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल पंपों को अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिदिन ईंधन लेने की जरूरत नहीं होती। उसके स्टोरेज टैंक में इतना भंडार होता है, जो कुछ दिन तक चल सकता है।’’ डीलर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।