हरियाणा में 20 नवंबर से शुरू होगा कोवैक्सीन ट्रायल का तीसरा चरण, स्वास्थ्य मंत्री ने शामिल होने की जताई इच्छा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा। उन्होंने वैक्सीन के परीक्षण के लिए सबसे पहले उनपर टीकाकरण करने की इच्छा जाहिर की है। भारत बायोटेक कोवैक्सीन का विकास आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ भागीदारी में कर रही है। पिछले महीने वैक्सीननिर्माताओं ने कहा था कि वैक्सीन के पहला और दूसरे चरण का परीक्षण और विश्लेषण सफल रहा है और अब तीसरे चरण का परीक्षण शुरु किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक 

विज ने ट्वीट कर कहा, “हरियाणा में भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा। मैंने सबसे पहले खुदपर टीकाकारण करने की इच्छा जाहिर की है।” भारत बायोटेक ने सोमवार को कहा था कि आईसीएमआर के साथ साझेदारी में आयोजित कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है। यह भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित किया गया सबसे बड़ा नैदानिक परीक्षण है। विज ने पहले ही कहा था कि जुलाई में रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया था।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal